अकेली रोती मिली 8 साल की बच्ची:कालिका पेट्रोलिंग टीम ने किया रेस्क्यू, परिवार का नहीं लगा पता; चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा
अकेली रोती मिली 8 साल की बच्ची:कालिका पेट्रोलिंग टीम ने किया रेस्क्यू, परिवार का नहीं लगा पता; चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा

चूरू : चूरू में पुराना बस स्टैंड के पास से एक 8 वर्षीय बच्ची को महिला पेट्रोलिंग कालिका टीम ने रेस्क्यू किया है। बच्ची रोती हुई लावारिस हालत में मिली। वह अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाई।
कालिका टीम की प्रभारी कौशल्या के अनुसार, टीम की सदस्य अंजू और पूनम शाम को गश्त कर रही थीं। उन्हें पुराना बस स्टैंड के पास रोती हुई बच्ची मिली। टीम ने बच्ची से उसके माता-पिता और घर का पता पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बता पाई।
टीम ने बच्ची के परिजनों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया गया। धर्मस्तूप पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के केस वर्कर कल्पना सैनी और अमन छापरवाल को बच्ची को सौंप दिया गया। बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।