[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा लालदास मेले में खेलों का आयोजन:मुरादपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

बाबा लालदास मेले में खेलों का आयोजन:मुरादपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं शुरू

बाबा लालदास मेले में खेलों का आयोजन:मुरादपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं शुरू

मुरादपुर : मुरादपुर में सोमवार को बाबा लालदास मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्राज सिंह और अध्यक्ष छैलूराम ने पूजा-अर्चना के साथ मेले का उद्घाटन किया। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष टिंकू के अनुसार, फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान और हरियाणा से कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच में मुरादपुर की टीम ने माकड़ो को 2-0 से हराया।

मुख्य अतिथि इंद्राज सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के युवा परंपरागत खेलों से दूर हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संसाधनों की कमी की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने से प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में फुटबॉल के अलावा कबड्डी और कुश्ती के मुकाबले भी होंगे। विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में होशियार सिंह, महेंद्र गर्सा, ईश्वर सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles