मण्ड्रेला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरतार किया
मण्ड्रेला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरतार किया

मण्ड्रेला : पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिह राजावत के मार्गदर्शन में व चिड़ावा वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व मे गठित की गई टीम ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध हथियार पिस्टल के साथ गिरतार किया गया है। थानाधिकारी रोलन ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर गांव बजावा सुरों का में जीएसएस स्टेशन बजावा पर कार्य करने वाले गांव के ही 22वर्षीय रोशन गोठवाल पुत्र घनश्याम जाति मेघवाल के कब्जे से एक पिस्टल जप्त कर आरोपी को गिरतार कर आर्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरतार आरोपी से हथियार सप्लाई करने वाले सहित अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। उक्त अभियान में थानाधिकारी सुरेश कुमार,एएसआई रामसिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार कनि,मनोज कानि.,नरेन्द्र कानि.,विकास कानि आदि टीम में शामिल थे। अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरतार करने में मुकेश कुमार कानि. पुलिस थाना मण्ड्रेला का विशेष योगदान रहा।