करणीराम और रामदेव पार्क द्वार का लोकार्पण:उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के चेयरमैन बोले- वे दोनों संघर्ष के प्रतीक, युवा प्रेरणा लें
करणीराम और रामदेव पार्क द्वार का लोकार्पण:उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के चेयरमैन बोले- वे दोनों संघर्ष के प्रतीक, युवा प्रेरणा लें

झुंझुनूं : झुंझुनूं में करणीराम और रामदेव की याद में बने पार्क के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का आज लोकार्पण किया गया। जिला मुख्यालय स्थित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा, उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के चेयरमैन मनोज मील और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मनोज मील ने कहा कि करणीराम और रामदेव सामंतवाद के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे। उन्होंने किसानों और आमजन के हक के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी शहादत से आने वाली पीढ़ियों और युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, जिससे किसान और किसानी को आगे बढ़ाने के लिए उचित कार्य किए जा सकें।
उन्होंने कहा जिन लोगों ने जागीरदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें सदैव याद किया जाना चाहिए। हमें उनकी विरासत को सहेजते हुए किसान समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, किसान प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। प्रवेश द्वार के निर्माण को किसान आंदोलन और बलिदान की भावना से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे यह स्थान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। शहीद किसान करणीराम रामदेव समिति के संयोजक विजय गोपाल मोटासरा ने बताया कि करणीराम और रामदेव को किसानों के अधिकारों के लिए उनके संघर्ष के लिए याद किया जाता है।