[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोरखपुर से आए कांटों वाले बाबा:कांटों के आसन पर लेटकर बजा रहे डमरू, लोगों ने लिया आशीर्वाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

गोरखपुर से आए कांटों वाले बाबा:कांटों के आसन पर लेटकर बजा रहे डमरू, लोगों ने लिया आशीर्वाद

गोरखपुर से आए कांटों वाले बाबा:कांटों के आसन पर लेटकर बजा रहे डमरू, लोगों ने लिया आशीर्वाद

रींगस : खाटूश्यामजी का वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला इन दिनों अपने चरम पर है। रविवार को मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। चारों ओर बाबा श्याम के भजन और जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। खाटूश्यामजी मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास गोरखपुर से आए एक बाबा कांटों के आसन पर लेटकर डमरू बजा रहे हैं। वे ना तो किसी से बात कर रहे है ना ही किसी से कुछ ले रहे है। वे बस कांटों पर लेटकर डमरू बजाते हुए बाबा श्याम का गुणगान कर रहे हैं। बाबा की अनूठी भक्ति को देखकर श्रद्धालु उन्हें प्रणाम कर रहे हैं। बाबा डमरू बजाते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे हैं। कांटों के आसन पर लेटे बाबा को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कांटों वाले बाबा कुंभ मेले के बाद यहां आए हैं।

Related Articles