सीकर में घर में घुसा आरोपी छेड़छाड़ का आरोप:30 साल की महिला हरकत की, आरोपी ने गले का लॉकेट भी तोड़ा
सीकर में घर में घुसा आरोपी छेड़छाड़ का आरोप:30 साल की महिला हरकत की, आरोपी ने गले का लॉकेट भी तोड़ा

सीकर : सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 30 साल की महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी के द्वारा महिला का लॉकेट भी तोड़ लिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने गले से महिला का लॉकेट तोड़कर धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप
30 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि रणवीर नाम का युवक उसके घर में घुसा। जिसने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। साथ ही महिला के गले से लॉकेट तोड़ लिया और उसे धमकी दी। आरोपी युवक ने घर की दीवार और गेट को भी तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी रणवीर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की। आरोपी युवक ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ गाली-गलौज भी की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।