[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण‌ शिक्षित बनो और संगठित रहो सांसद राहुल कस्वा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण‌ शिक्षित बनो और संगठित रहो सांसद राहुल कस्वा

संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण‌ शिक्षित बनो और संगठित रहो सांसद राहुल कस्वा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के नजदीक घांघू गांव में समाजिक न्याय के प्रेणता और भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मुर्ति का अनवारण पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान लिखमाराम मेघवाल की 6वी स्मृति पर किया । कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि शिक्षित बनो और संगठित रहो, अपने वसुलों के लिए संघर्ष करो, यह तभी संभव है जब आप शिक्षा को निचले स्तर से अपनाते हुए आगे बढोगे तो बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा साहब ने हम सबको शानदार भारतीय संविधान दिया जिससे हमें आगे बढने में कही कोई कठिनाई नही होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक हाजी मकबुल मंडेलिया ने कहा कि आप सबको बाबा साहब से प्रेरणा लेते हुए बालिकाओं को शिक्षित करें। इससे एक घर नही दो घर शिक्षित होगे और समाज में तेजी से सुधार होगा। जिससे हमारे समाज में फैली कुरितियाओं पर विराम लगेगा।तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा कि यह संविधान की ही देन है। जिससे एक ग्रामीण अंचल से निकल कर प्रदेश तक अपनी पहचान बनाने वाले लिखमाराम जिले में पहचान बनाने वाले नेता थे।

सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि आपने आज के दिन को चुना और इस अवसर पर संविधान निर्माता अंबेडकर साहब की मुर्ति का अनावरण कार्यक्रम रखा। इससे आने वाले समय में युवा पिढी प्रेरणा लेगी।पिलानी विधायक पितराम मेघवाल ने कहा कि मैं भाग्यशाली हुं कि महा पुरूष की मुर्ति अनावरण कार्यक्रम में आने का अवसर मिला।कार्यक्रम आयोजक जयचंद मेघवाल, सुभाष मेघवाल व भींवाराम मेघवाल ने अतिथियों का शॉल ओढाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्राज खिचड, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, पूर्व सभापति पायल सैनी, ‌ पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, मोहनलाल आर्य, असलम खोखर, किशोर धान्धू, धर्मेन्द्र बुडानिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, आदूराम न्यौल, सीताराम खटीक, सोहनलाल मेघवाल, विधाधर मेघवाल, कमला पुनियां, रामेश्वरलाल नायक, आशाराम सैनी, विमल शर्मा, रमजान खान,‌ एडवोकेट राजेंद्र पुरोहित, शेरखान मलखाण, आरिफ पिथिसर, जाफर खां, सुखाराम घिंटाला, बरकत खां, ईमरान खान, बनवारी लाल पहाडसरिया, शिवकुमार शर्मा, रामरतन सिहाग आदि उपस्थित रहे। एडवोकेट राकेश मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। सफल संचालन शमशेर भालू खां ने किया।

Related Articles