[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में पंचायती राज वार्डों का पुनर्गठन शुरू:23 से 29 दिसंबर तक आमजन से ली जाएगी आपत्तियां, उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में पंचायती राज वार्डों का पुनर्गठन शुरू:23 से 29 दिसंबर तक आमजन से ली जाएगी आपत्तियां, उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश

चिड़ावा में पंचायती राज वार्डों का पुनर्गठन शुरू:23 से 29 दिसंबर तक आमजन से ली जाएगी आपत्तियां, उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश

चिड़ावा : चिड़ावा में राजस्थान सरकार के निर्देश पर पंचायती राज संस्थाओं—ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्डों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर से आदेश जारी कर उपखंड अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ग्राम पंचायतों के वार्डों का गठन कर प्रारूप प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इसके बाद 23 से 29 दिसंबर तक आमजन से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जिनका निस्तारण 30 दिसंबर तक कर लिया जाएगा।

उपखंड अधिकारी और कलेक्टर की जिम्मेदारी

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायतों के वार्ड गठन और प्रकाशन की जिम्मेदारी संबंधित उपखंड अधिकारी की होगी, जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्डों का कार्य जिला कलेक्टर स्तर पर किया जाएगा। उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि चिड़ावा पंचायत समिति से जुड़ी ग्राम पंचायतों में जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर वार्डों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर तक वार्ड गठन कर सूचियां जिला कार्यालय को भेज दी जाएंगी।

Related Articles