[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी से खाटू धाम के लिए श्री श्याम पदयात्रा मंडल की 21वीं पदयात्रा अखंड ज्योत के साथ हुई रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी से खाटू धाम के लिए श्री श्याम पदयात्रा मंडल की 21वीं पदयात्रा अखंड ज्योत के साथ हुई रवाना

खेतड़ी से खाटू धाम के लिए श्री श्याम पदयात्रा मंडल की 21वीं पदयात्रा अखंड ज्योत के साथ हुई रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : श्री श्याम पदयात्रा मंडल खेतड़ी की 21वीं पदयात्रा शनिवार को खेतड़ी से खाटू धाम के लिए अखंड ज्योत के साथ रवाना हुई। इस अवसर पर श्याम मंदिर में पंडित ताराचंद शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। पदयात्रा श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजार, हनुमानगढ़ी बस स्टैंड एवं कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर खाटू धाम के लिए रवाना हुई। कस्बेवासियों ने जगह-जगह पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रदीप झुंझुनू वाला, ओम प्रकाश, अनिल गुप्ता, जयंत खाखरा, मिठु शर्मा,राजू यौगि, सुरेश नायक, गौरव ,विनय , सुनील ,भारत अग्रवाल ,प्रवीण कुमार बुद्धि प्रकाश, ओमेंद्र,भूमिका सैन, निशा मोदी, मिताली सैन सहित अनेक लोग शामिल थे।

Related Articles