[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई:पटाखा साइलेंसर वाली कैंपर और बुलेट जब्त, 6 युवक गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई:पटाखा साइलेंसर वाली कैंपर और बुलेट जब्त, 6 युवक गिरफ्तार

नवलगढ़ में मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई:पटाखा साइलेंसर वाली कैंपर और बुलेट जब्त, 6 युवक गिरफ्तार

नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने अवैध मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक केम्पर वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया है। साथ ही 6 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निरीक्षण में नवलगढ़ वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह और थानाधिकारी सुगनसिंह की टीम ने अभियान चलाया।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि पटाखा साइलेंसर और गटर लगे वाहन ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। ये कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती बनते हैं। नवलगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मॉडिफिकेशन वाले वाहनों और सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

गिरफ्तार किए गए युवकों में गुगामंडी नवलगढ़ के गोकुल (28), रवि (23), राहुल (19) और अमन (24) शामिल हैं। इसके अलावा नेछवा सीकर के अभिमान (21) और पदमपुरा बलारा सीकर के रितिक (28) को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles