[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में रिटायर्ड सूबेदार का मर्डर, 3 आरोपी हिरासत में:धारदार हथियार से मारा, सिर का हिस्सा कटकर अलग हुआ; ब्याज पर रुपए देने का काम करते थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में रिटायर्ड सूबेदार का मर्डर, 3 आरोपी हिरासत में:धारदार हथियार से मारा, सिर का हिस्सा कटकर अलग हुआ; ब्याज पर रुपए देने का काम करते थे

सीकर में रिटायर्ड सूबेदार का मर्डर, 3 आरोपी हिरासत में:धारदार हथियार से मारा, सिर का हिस्सा कटकर अलग हुआ; ब्याज पर रुपए देने का काम करते थे

सीकर : अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 78 साल के रिटायर्ड सूबेदार की हत्या कर दी। आरोपियों ने धारदार हथियार से इतनी जोर से वार किया कि सिर का एक टुकड़ा कटकर अलग हो गया। सुबह घर का गेट खुला मिलने पर पड़ोसी जब पहुंचे तो पूरे फर्श पर खून बिखरा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बेटे ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसे उसके पिता ने 50 हजार रुपए उधार दिए थे।

मामला सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके का लिखमा का बास गांव का शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे का है।

खाटूश्यामजी सदर थाने के SHO कैलाशचंद यादव ने बताया- मृतक का नाम घीसालाल है जो रिटायर्ड सूबेदार हैं। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर FSL, डॉग स्क्वायड, स्पेशल टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं। खाटू CHC में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

SHO ने बताया- प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। अब तक लूट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। घीसालाल खाटू में ठेले किराए पर देता था। साथ ही ब्याज का भी धंधा करता था। पूछताछ पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

तस्वीर मॉर्च्युरी के बाहर की है, जहां परिजन मौजूद रहे।
तस्वीर मॉर्च्युरी के बाहर की है, जहां परिजन मौजूद रहे।

चेक लगाने को लेकर हुई थी बेटे से बात

मामले में मृतक घीसालाल के बेटे शत्रुघ्न उर्फ सतीश ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि आज सुबह 9:00 बजे के करीब पड़ोसी ज्योति शर्मा ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि आपके घर का गेट टूटा हुआ है। आपके पिता को आवाज देने पर वह बोल भी नहीं रहे हैं। सतीश ने बताया कि बीती शाम 7:30 बजे उनकी अपने पिता से बात हुई थी तो उन्होंने कहा कि राकेश कुमार शर्मा का बाउंस हुआ चेक वापस मिल गया है और माथा पच्ची ज्यादा कर रहा है, सोमवार को उसका चेक रामगढ़ कोर्ट में लगाऊंगा।

बेटे सतीश के अनुसार पिता ने राकेश को 50 हजार रुपए दिए हुए थे। इसके अलावा कोई हिसाब हो तो उन्हें नहीं पता। घीसालाल ने सतीश को जो बात बताई उसके आधार पर अब सतीश का कहना है कि उसका शक राकेश पर है। सतीश का कहना है कि मामले में पुलिस ने राकेश और उसके अन्य दो साथियों को हिरासत में लिया है।

सतीश ने बताया कि पिता के आंख का ऑपरेशन करवाने के बाद वहीं उन्हें गांव छोड़कर गए थे। 7 दिन बाद एक बार फिर पिता को जयपुर में डॉक्टर के पास लेकर जाना था। पिता गांव में ज्यादातर अकेले ही रहते थे। सतीश का कहना है कि पिता के हत्यारों ने पिता पर जिस तरह से जघन्य हमला किया है। उसकी उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

कमरे में खून बिखरा था

सरपंच सागरमल सामोता ने बताया कि मृतक बुजुर्ग का नाम घासीराम (78) पुत्र आनंदीलाल शर्मा है। सुबह 9:30 के करीब उनके पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का गेट खुला हुआ है और अंदर के दरवाजे का शीशा टूटा हुआ है। ऐसे में पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई। जब अंदर जाकर देखा तो घासीराम के सिर पर किसी धारदार हथियार से चोट लगी हुई थी और सिर का हिस्सा एक तरफ से काफी डैमेज था। कमरे में भी काफी ज्यादा खून फैला था। मामले में घासीराम के बेटे सतीश ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।

परिवार जयपुर रहता है

जानकारी के अनुसार, मृतक घीसालाल सेना से रिटायर्ड हैं। जो खाटू में सहकारी समिति में भी गार्ड की नौकरी कर चुके हैं। शुक्रवार को यह सहकारी समिति कार्यालय भी गए थे। जहां उन्होंने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को भी रिन्यू करवाया था। घीसालाल का परिवार जयपुर रहता है। घटना के वक्त घीसालाल घर पर अकेले थे। बीती शाम 7 बजे के करीब उनकी घरवालों से बात भी हुई थी। मृतक की शुक्रवार को किसी से झड़प भी हुई थी। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।

Related Articles