[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में राष्ट्रीय लोक अदालत:238 मामलों का निपटारा, 45 लाख रुपए के क्लेम मामलों में अवार्ड पारित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में राष्ट्रीय लोक अदालत:238 मामलों का निपटारा, 45 लाख रुपए के क्लेम मामलों में अवार्ड पारित

चिड़ावा में राष्ट्रीय लोक अदालत:238 मामलों का निपटारा, 45 लाख रुपए के क्लेम मामलों में अवार्ड पारित

चिड़ावा : चिड़ावा के कोर्ट परिसर में एडीजे योगेश जोशी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय में कुल 238 मामलों का निस्तारण हुआ। क्लेम के मामलों में 45 लाख रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। बैंक और बिजली विभाग के बकाया बिल तथा वीसीआर से जुड़े 198 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 21 लाख तीन हजार 553 रुपए के अवॉर्ड पारित हुए। बैंक लोन से संबंधित मामलों में दो लाख 99 हजार रुपए के अवॉर्ड दिए गए।

सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में चैक अनादरण के मामलों का भी निपटारा हुआ। इनमें राजीनामे के जरिए पांच लाख 42 हजार 338 रुपए की राशि के अवॉर्ड पारित किए गए। लोक अदालत में संदीप मीणा, बंटी कुमारी, राजकुमार लांबा, रामगोपाल दाधीच समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान एड. राकेश आर्य, रोबिन शर्मा, अभिषेक महमिया, संजय गोयल और आजादसिंह भी उपस्थित थे।

Related Articles