पिलानी पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ा:10 हजार रुपए का था इनाम, गुरुग्राम की जेल से किया गिरफ्तार
पिलानी पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ा:10 हजार रुपए का था इनाम, गुरुग्राम की जेल से किया गिरफ्तार

पिलानी : पिलानी पुलिस ने बोलेरो चोरी मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोज गिला को गुरुग्राम की भोंडसी जेल से पकड़ा गया है। पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया-बोलेरो चोरी का यह मामला 24 दिसंबर, 2022 का है। बनगोठड़ी कलां निवासी कृष्ण कुमार की बोलेरो जीप बेरी रोड़ स्थित रेस्टोरेंट के पास से चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों आशिष उर्फ सेठी और योगेश जांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में पता चला कि चोरों ने वाहन को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के नाढोडी गांव निवासी मनोज गिला को बेचा था। मनोज पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। झुंझुनू एसपी ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार मनोज एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ गुरुग्राम, पंचकूला, राजेंद्र पार्क, रायपुरारानी और मंड्रेला थाने में कई अन्य मामले दर्ज हैं।