[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति में फेरबदल:शिवलाल सैनी को चिड़ावा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, कैप्टन शंकर लाल बने उपाध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति में फेरबदल:शिवलाल सैनी को चिड़ावा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, कैप्टन शंकर लाल बने उपाध्यक्ष

झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति में फेरबदल:शिवलाल सैनी को चिड़ावा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, कैप्टन शंकर लाल बने उपाध्यक्ष

चिड़ावा : झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं। समिति के जिलाध्यक्ष और प्रथम राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार विजेता प्रभुशरण तिवाड़ी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। शिवलाल सैनी को चिड़ावा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। जिला उपाध्यक्ष पद पर कैप्टन शंकर लाल महारानियां, हीरालाल शर्मा और शिवचरण पुरोहित को नियुक्त किया गया है। ललित जोशी को महासचिव और संदीप गोयल को सचिव बनाया गया है। मनीराम जांगीड़ को कोषाध्यक्ष और वेदांत तिवाड़ी को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है।

पंचायत समिति अध्यक्षों में झुंझुनूं से ओमप्रकाश जांगीड़, चिड़ावा से राधेश्याम सुखाड़िया और सूरजगढ़ से राजेन्द्र शर्मा शामिल हैं। बुहाना से नंदकिशोर धूलवा, सिंघाना से महेंद्र लूनिया और खेतड़ी से रामानन्द शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। उदयपुरवाटी से मदन लाल भावरिया, नवलगढ़ से कजोड़मल और अलसीसर से चन्दगीराम चाहर को नियुक्त किया गया है।

नगरपालिका क्षेत्रों में झुंझुनूं से दयाशंकर अड़ावतिया, नवलगढ़ से एडवोकेट तरुण मिन्तर और बगड़ से अनुज शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। चिड़ावा से मुकेश सैनी, मुकुंदगढ़ से आदित्य नारायण सुरोलिया और खेतड़ी से प्रदीप सुरोलिया नियुक्त हुए हैं। पिलानी से बाबूलाल घोघलिया, मंडावा से गोविंद जोशी और बिसाऊ से अनिल कलावटिया को जिम्मेदारी मिली है। उदयपुरवाटी से प्रेमलता शर्मा, गुढ़ा से दयाशंकर केडिया और सिंघाना से नरेश चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में उपभोक्ता हितों की रक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles