[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्टूडेंट्स को GSPL इंडिया गैस ने दिए सुरक्षा के टिप्स:54वां नेशनल सेफ्टी वीक मनाया, आरओ वाटर फिल्टर की भी मरम्मत करवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्टूडेंट्स को GSPL इंडिया गैस ने दिए सुरक्षा के टिप्स:54वां नेशनल सेफ्टी वीक मनाया, आरओ वाटर फिल्टर की भी मरम्मत करवाई

स्टूडेंट्स को GSPL इंडिया गैस ने दिए सुरक्षा के टिप्स:54वां नेशनल सेफ्टी वीक मनाया, आरओ वाटर फिल्टर की भी मरम्मत करवाई

झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हंसासरी में शुक्रवार को जीएसपीएल इंडिया गैस नेट लिमिटेड द्वारा 54वें राष्ट्रीय सेफ्टी सप्ताह का आयोजन किया। इस मौके पर स्कूल के स्टूडेंट्स को एलपीजी और सीएनजी गैस की सुरक्षित हैंडलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा आग लगने पर बचाव और अग्निशमन के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिससे बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। कंपनी के मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी ने विद्यालय के आरओ वाटर फिल्टर की मरम्मत करवाई, जिससे छात्र-छात्राओं को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।

साथ ही फायर सेफ्टी वीक के अंतर्गत छात्रों को टीएलएम सामग्री (शिक्षण-अधिगम सामग्री) एवं फल वितरित किए गए। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ने जीएसपीएल स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए बेहद आवश्यक हैं। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक दीपेंद्र सिंह द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं, कंपनी के निदेशक अभिषेक त्रिपाठी, हंसासरी कार्यालय प्रमुख संजय जांगिड़ और कमलेश सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles