[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सचिन पायलट की बढती लोकप्रियता पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुशी का इजहार किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सचिन पायलट की बढती लोकप्रियता पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुशी का इजहार किया

सचिन पायलट की बढती लोकप्रियता पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुशी का इजहार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की देश प्रदेश में बढ़ती लोकप्रियता पर आज चूरू जिला मुख्यालय नई सड़क पर चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया के सानिध्य में कांग्रेस जनो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर महन सरिया ने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है विशेष कर युवाओ मे पायलट जहा भी जाते हैं चाहे देश का कोई भी राज्य हो तथा प्रदेश में किसी भी जिले में यात्रा हो सड़क मार्ग पायलट का सैकड़ो गाड़ियों का काफिला चलता है व जगह-जगह भारी संख्या में कांग्रेस जन व जनता पायलट के सम्मान में इंतजार करके खुले दिल व मन से स्वागत करते हैं रेल मार्ग पर भी रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या मे ढोल नगाड़े व फूल मालाओ से पायलट का स्वागत खुले दिल से करते हैं तथा राजस्थान का मुख्यमंत्री ‌ कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाते हैं।

इस अवसर पर‌ पार्षद अली मोहम्मद भाटी, कायमखानी जिला अध्यक्ष मुंशी खान, पूर्व जिला परिषद् ‌ सदस्य किसना राम बाबल, पार्षद प्रत्याशी मोहन टेलर, हाजी सादिक नीलगर, हाजी यूसुफ लोहार, पुर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया, मुबारक खान रतन नगर, इदरीश खान दौलत खानी, मनोज महणसरिया एडवोकेट, विनोद शर्मा, शिवम सोनी, लक्ष्मण मेहरा सहित अनेक जन उपस्थित थे ।

Related Articles