[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में धुलंडी एवं जुम्मा त्यौहार एक ही दिन होने पर विशेष सतर्कता रखने पर चर्चा की गई। इस दौरान शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान सदस्यों ने शहर में गश्त बढ़ाने, सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करने, शहर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित अन्य सुझाव दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों को सामाजिक सौहार्द के साथ होली मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार धुलंडी एवं जुम्मा एक ही दिन है तो सभी समाज आपस में धार्मिक सौहार्द रखते हुए त्यौहार मनाए। उन्होंने युवाओं को संयम रखकर होली मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की दृष्टि से सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक जानकारी डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति समिति एवं सीअलजी के सदस्य अपने क्षेत्र एवं मोहल्ले में जाकर भी बैठक लेवें ताकि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

Related Articles