होली को लेकर खेतड़ी में सीएलजी की बैठक:शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, डीजे की आवाज पर नियंत्रण करने की मांग
होली को लेकर खेतड़ी में सीएलजी की बैठक:शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, डीजे की आवाज पर नियंत्रण करने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी थाना परिसर में शुक्रवार को सीआई गोपाल लाल जांगिड़ की अध्यक्षता में होली त्योहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। सीआई जांगिड़ ने होली को भाईचारे की भावना के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेगी। बैठक में होली अखाड़ों की जानकारी ली गई। कस्बे में होली अखाड़ों में पुलिस गश्त और होली मंगल स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि बच्चों की परीक्षाओं के दौरान तेज डीजे की आवाज समस्या बन रही है। बाइक पर तेज गति से घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही बाजार में लगे खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने की मांग रखी।
थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ को पत्र भेजा गया है। सीआई ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर उत्पात मचाने और झगड़ा-फसाद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, महेंद्र पारीक, महावीर प्रसाद, लीलाधर सैनी, वेणी शंकर, मोहम्मद हारून, राहुल सैनी, मोहम्मद कामरान, नगेंद्र सिंह सोढ़ा, कैलाश चंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।