ओवरलोड डंपरों से परेशान संजयनगर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग पर रोक लगाने और सड़क का निर्माण कार्य करवाने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के संजयनगर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोड डंपरों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्रेसर जोन से आने वाले डंपरों के चलते सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और सड़क में गड्ढे बने हुए हैं।
डंपरों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों ने बताया कि संजयनगर पंचायत की मुख्य सड़क नया कुआं, रावताला, गुरजवाला, ढाणी केसरिया और ढाणी ढुढानिया होते हुए मावंडा तक जाती है। क्रेसर जोन से आने वाले सैकड़ों ओवरलोड डंपरों के कारण यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। कई स्थानों पर तो सड़क का निशान भी मिट चुका है। उड़ने वाली धूल से ग्रामीण सांस की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। डंपरों से गिरने वाले पत्थरों के कारण हादसों का खतरा बना रहता है।
चक्का जाम की चेतावनी दी
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क की मरम्मत और ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने की मांग की है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला तो वे चक्का जाम करेंगे। ज्ञापन देने वालों में विक्रम सैनी, मेघराज सैनी, मनोज कुमार, रवि मरोड़ीया भीम आर्मी प्रदेश सचिव, रमेश कुमार, संजय मान सागर, पकंज बड़मला करमाड़ी जितेन्द्र सिंह, बड़वाला सहित ग्रामीण मौजूद रहे।