होली गैर जुलूस की तैयारी में जुटा प्रशासन, फ्लैग मार्च से सुरक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा
होली गैर जुलूस की तैयारी में जुटा प्रशासन, फ्लैग मार्च से सुरक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ में आगामी होली गैर जुलूस की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए फ्लैग मार्च का आयोजन किया। इस फ्लैग मार्च के दौरान अंबेडकर पार्क, बड़ी मस्जिद, नानसा गेट होते हुए पूरे रास्ते का निरीक्षण किया गया।
फ्लैग मार्च में नवलगढ़ थाना अधिकारी सुगन सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार, तहसीलदार महेंद्र रतन और पुलिस के कई जवान मौजूद थे। प्रशासन ने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया है कि होली के दौरान सुरक्षा की कोई कमी न हो और लोग बिना किसी डर के जश्न मना सकें। इस कदम से नवलगढ़ में होली की खुशियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।