[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक:धुलंडी और खाटूश्यामजी मेले के लिए पुलिस ने किए सुरक्षा के विशेष इंतजाम, क्षेत्र में बढ़ेगी गश्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक:धुलंडी और खाटूश्यामजी मेले के लिए पुलिस ने किए सुरक्षा के विशेष इंतजाम, क्षेत्र में बढ़ेगी गश्त

उदयपुरवाटी में त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक:धुलंडी और खाटूश्यामजी मेले के लिए पुलिस ने किए सुरक्षा के विशेष इंतजाम, क्षेत्र में बढ़ेगी गश्त

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर गुरुवार शाम को सीएलजी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में होली, धुलंडी और खाटूश्यामजी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।

सीएलजी सदस्य और पार्षद अब्दुल अजीज कच्छावा ने धुलंडी के दिन जुम्मा की नमाज को देखते हुए मस्जिद के आसपास विशेष गश्त की मांग की। पार्षद राजेंद्र मारवाल ने राज होली, मुख्य बाजार की होली और अन्य होली दहन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया।

खाटूश्यामजी मेले को लेकर राहुल चेजारा ने टोडीमुंडा बालाजी से टिटेड़ा तक एकतरफा यातायात व्यवस्था की मांग रखी। उन्होंने शहर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब होने का मुद्दा भी उठाया। थाना प्रभारी ने नगरपालिका ईओ तौफिक अहमद से संपर्क कर कैमरों की मरम्मत का आश्वासन दिया।

किसान नेता धन्नाराम सैनी ने घूमचक्कर पर यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की। पूनमचंद सोनी ने सड़कों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को नियंत्रित करने का सुझाव दिया। थाना प्रभारी ने दो दिनों में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का वादा किया।

बैठक में अमित अली कच्छावा, संजय खान, विद्याधर सैनी, मनोहर सिंह शेखावत, हरी मीणा, यूनुस कुरैशी और कमल जीनगर सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles