[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के साथ-साथ पोषण पर रहेगा फोकस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के साथ-साथ पोषण पर रहेगा फोकस

आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के साथ-साथ पोषण पर रहेगा फोकस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : महिला बाल विकास विभाग की अलसीसर ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई के साथ-साथ पोषण पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसी कड़ी में तीन दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट ने बताया कि परियोजना अलसीसर के अंतर्गत संचालित 156 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की सभी सेवाओं के बेहतर समन्वय और संचालन हेतु तीन दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को उम्र के अनुसार किस तरह पोषण देना चाहिए, गर्भवती माताएं धात्री माताएं वह 6 वर्ष तक के बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार, 3-6 वर्ष तक के पंजीकृत बच्चों को खेल खेल के साथ शिक्षा के लिए आधारशिला, नवचेतना, दैनिक समय सारणी के अनुसार शिक्षा, पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में प्रभारी के रूप में उषा कुल्हरी, दीपिका, नीरज ,भारती, अंजू , व मिशन बुनियाद के बारे में रजत कुमार ने प्रशिक्षण दिया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में महिला बाल विकास विभाग उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, राजकीय महाविद्यालय मलसीसर के प्राचार्य मनोज कुल्हार ने भी पोषण व पढ़ाई पर विस्तृत चर्चाएं की।

Related Articles