रमजान महीने का पहला जुमा आज, रोजेदारों में विशेष उत्साह
रमजान महीने का पहला जुमा आज, रोजेदारों में विशेष उत्साह
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : इन दिनों रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है। आज रमजान महीने का पहला जुमा है। मस्जिदों में आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी जिसको लेकर रोजेदारों में उत्साह नजर आया। रमजान के पहले जुमे को लेकर मस्जिदों में नमाजियों के लिए पानी व बिजली सहित नमाज पढ़ने की विशेष व्यवस्था की गई। शुक्रवार अलसुबह सहरी खाकर छोटे-छोटे बच्चों ने भी रमजान महीने के पहले जुमे का रोजा रखा। शुक्रवार को घरों में विभिन्न पकवान बनाकर रोजेदारों को इफ्तार कराया जाएगा और दिनभर गरीबों और मिस्कीनों की मदद की जाएगी।