महेंद्रगढ़ सीआईए ने पकड़ा डेढ़ क्विंटल गांजा:दो तस्कर गिरफ्तार; राजस्थान से ट्रक में लोड करके लाए, 6 कट्टे बरामद
महेंद्रगढ़ सीआईए ने पकड़ा डेढ़ क्विंटल गांजा:दो तस्कर गिरफ्तार; राजस्थान से ट्रक में लोड करके लाए, 6 कट्टे बरामद

नारनौल : महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे नंबर-148 बी पर एक ट्रक से करीब डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों काे पकड़ा है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति राजस्थान के सूरजगढ़ के हैं। सीआईए महेंद्रगढ़ ने इस मामले की शिकायत नांगल चौधरी थाने में दी है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।
सीआईए महेंद्रगढ़ गश्त के लिए रात को नांगल चौधरी के टोल प्लाजा पर खड़ी हुई थी। इस दौरान उन्हें सूचना लगी कि एक व्यक्ति गांजा पत्ती बेचने का काम करता है और वह अपने ट्रक से राजस्थान से गांजा लेकर नांगल चौधरी आएगा।
सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस ने नेशनल हाईवे नंबर-148 बी पर नांगल चौधरी के नजदीक कोटपूतली रोड पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान टीम ने हाईवे के सर्विस रोड पर एक ट्रक को आते हुए देखा और उसको रुकवाया।
जिसके बाद ड्राइवर से नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम मुकेश निवासी आसलवास थाना सूरजगढ़ बताया। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजपाल बताया। यह भी आसलवास गांव का रहने वाला है।
डीईटीसी काे बनाया ड्यूटी मजिस्ट्रेट
इस पर पुलिस ने दोनों को नोटिस देकर गाड़ी की जांच करने के लिए बोला। वहीं इसके लिए डीईटीसी प्रियंका यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया। जिसके सामने पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक से कई कट्टों में नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया।
पुलिस ने गांजे से भरे 6 कट्टे बरामद किए
गांजे को तोलकर देखा गया, तो पुलिस ने एक कट्टे से 15 किला 600 ग्राम, दूसरे से 13 किलो 560 ग्राम, तीसरे से 29 किलो 570 ग्राम, चौथे कट्टे से 26 कलो, पांचवे से 27 किलो, छठे से 26 किलो, सातवें से 20 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इनका कुल वजन 159 किलो 110 ग्राम हुआ। पुलिस ने दोनों ने लाइसेंस मांगा तो वे इनका लाइसेंस नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।