सरदारशहर में नाला निर्माण को लेकर विवाद:पार्षद के पति समेत 6 लोगों पर मारपीट और लूट का मामला दर्ज
सरदारशहर में नाला निर्माण को लेकर विवाद:पार्षद के पति समेत 6 लोगों पर मारपीट और लूट का मामला दर्ज

सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड 23 में नाला निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति और उसके परिवार से मारपीट का मामला सामने आया है। बनवारी लाल नाथोलिया ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बनवारी लाल ने पुलिस को बताया- पार्षद के पति प्रवीण सारण और नगरपरिषद के अधिशाषी अधिकारी सौरभ नाला निर्माण का जायजा लेने वार्ड में आए थे। बनवारी लाल ने नाले के निर्माण का विरोध किया। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को भी बताया कि नाले का निर्माण उनके मकान की नींव के लिए खतरा है।
इस बात से नाराज होकर प्रवीण सारण, श्यामलाल जाट और मनफूल सुथार ने बनवारी लाल के साथ गाली-गलौच और हाथापाई की। बनवारी लाल के पुत्र गौरव, भतीजे यशवर्धन और भाई मदनलाल ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। करीब 20 मिनट बाद प्रवीण सारण अपने साथियों जेठाराम सारण, श्रीराम सारण, श्रवण सारण और सम्प सारण के साथ वापस आया। आरोप है कि इन लोगों ने बनवारी लाल और उनकी पत्नी से मारपीट की। पत्थरों से हमला कर मकान का गेट तोड़ने की कोशिश की। बनवारी लाल ने आरोप लगाया कि उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। आरोपियों ने जाते समय धमकी दी कि नाला यहीं बनेगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।