चनाना में ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी:सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर, सुबह पौने 4 बजे हुई वारदात
चनाना में ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी:सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर, सुबह पौने 4 बजे हुई वारदात

सुलताना : जिले के सुलताना थाना क्षेत्र के चनाना कस्बे में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कस्बे के जगदम्बा ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए नकाबपोश चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर दुकान में घुसते और आभूषण चोरी करते साफ नजर आ रहे हैं।
चोरों ने इसी के पास स्थित सोनू ज्वैलर्स की दुकान को भी ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे ताले तोड़ने में नाकाम रहे।
चोरी की सूचना मिलते ही सुलताना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रात 3:40 बजे वारदात को दिया अंजाम
दुकानदार मनोज सोनी ने बताया कि चोरों ने बीती रात करीब 3:40 बजे दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के पहले तार काटे, फिर लोहे की रॉड और औजारों की मदद से ताले तोड़कर दुकान में घुसे। चोरों ने बड़ी ही सफाई से दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेटे और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा, तो चोरी का पता चला, जिसके बाद उसने सुलताना थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस को मिले अहम सुराग
घटना की सूचना मिलते ही सुलताना थानाधिकारी रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एसबीआई बैंक से भाटीवाड़ की ओर पल्सर बाइक पर जाते हुए तीन संदिग्ध युवक दिखे। पुलिस इनकी पहचान करने में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
ग्रामीणों में रोष, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
चोरी की घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर रोष नजर आया। ग्रामीणों का कहना है कि चनाना कस्बे में पहले भी इस तरह की चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से वे बेखौफ हो गए हैं। व्यापारियों ने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
जल्द होगा खुलासा
सुलताना थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस टीम अलग-अलग दिशाओं में छापेमारी कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
चनाना कस्बे और आसपास के इलाकों में बीते कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इससे पहले भी कई दुकानों और घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक अधिकतर मामलों में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
व्यापारियों में दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस वारदात के बाद चनाना के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापार संघ ने पुलिस प्रशासन से बाजारों में गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखने की मांग की है।