किसानों की फसल में ओलावृष्टि से नुकसान:भाजपा नेता ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, मुख्यमंत्री से की मुआवजे और बिजली बिल माफी की मांग
किसानों की फसल में ओलावृष्टि से नुकसान:भाजपा नेता ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, मुख्यमंत्री से की मुआवजे और बिजली बिल माफी की मांग

पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान का भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने आज जायजा लिया। उन्होंने पिलानी तहसीलदार सोनू आर्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। दहिया ने प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को फसल नुकसान का सटीक आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर किसानों के लिए तत्काल राहत की मांग की है।
पत्र में मुख्य रूप से तीन मांगें की गई हैं। पहली, प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। दूसरी, किसानों का तीन महीने का बिजली बिल माफ किया जाए और तीसरी, बीमा कंपनियों को किसानों के क्लेम भुगतान के लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जाएं। प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में बनगोठड़ी कलां, बनगोठड़ी खुर्द, बेरी, छापड़ा, सुजड़ोला, दुदवा और लीखवा सहित पिलानी क्षेत्र के कई गांव शामिल थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।