[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पंचायत समिति में बीपीएम को लेकर विवाद:रेणु कुमारी को एपीओ किए जाने पर महिलाओं का विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पंचायत समिति में बीपीएम को लेकर विवाद:रेणु कुमारी को एपीओ किए जाने पर महिलाओं का विरोध

चिड़ावा पंचायत समिति में बीपीएम को लेकर विवाद:रेणु कुमारी को एपीओ किए जाने पर महिलाओं का विरोध

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पंचायत समिति में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) रेणु कुमारी को एपीओ किए जाने के मामले में विवाद गहरा गया है। मंगलवार को दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर चिड़ावा पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पंचायत समिति में पक्ष और विपक्ष की महिलाएं नारेबाजी कर रही हैं। एक तरफ बीपीएम के समर्थन में महिलाएं हैं, तो दूसरी तरफ उन पर आरोप लगाने वाली महिलाएं भी मौजूद हैं।

वहीं मामले की जांच के लिए डीपीएम राहुल महला भी पंचायत समिति पहुंचे और दोनों पक्षों को सुना। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। बीपीएम रेणु कुमारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने बताया कि पिछली आम सभा में पद से हटाई गई महिलाएं उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं। पंचायत समिति में पिछले एक घंटे से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Related Articles