ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन:हुकमा ढाणी से माकड़ो जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन:हुकमा ढाणी से माकड़ो जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के ढाणी हुकमा में अतिक्रमण से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया है। ज्ञापन में बताया-हुक्मा की ढाणी से माकड़ो जाने वाले आम रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस कारण आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। पहले भी इसी तरह का अतिक्रमण हुआ था। तब तहसीलदार ने कार्रवाई करके उसे हटवाया था।
अब फिर से कुछ लोगों ने रास्ते में इंटरलॉकिंग ईंट डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। इससे वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि स्कूल बस गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। अभिभावकों को अपने बच्चों को गांव से बाहर ले जाकर बस में बिठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से जल्द मौका मुआयना करने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर राजेंद्र धायल, विकास धायल, अनिल धायल, मनीराम, लालचंद, सुनील कुमार, दीपक, सत्यवीर, सुबेसिंह, हरपाल सिंह, धर्मपाल, रणवीर सिंह, जिले सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।