खेतड़ी पुलिस ने जुआ खेलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
खेतड़ी पुलिस ने जुआ खेलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते दो व्यक्तियों को गिरफतार कर उनके पास से 28 हजार रूपए की जुआ राशि, ताश पत्ती बरामद की। थाना अधिकारी ने बताया कि शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशों की पालना में थानाधिकारी गोपाल लाल के नेतृत्व में पुलिस थाना खेतड़ी की गठित टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर दबिश देकर ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले दाताराम सैनी, कन्हैयालाल सैनी को गिरफ्तार किया तथा मुल्जिमों के कब्जे से 28 हजार रूपये व ताश पत्ती बरामद कर जप्त किये गये प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।