विधायक बोले-खेतड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे:कहा- स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे
विधायक बोले-खेतड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे:कहा- स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे

खेतड़ीनगर : खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने सोमवार को कापर स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण खेतड़ी को विकास में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। पूर्व में राजनीतिक उपेक्षा के कारण क्षेत्र अपनी पहचान नहीं बना पाया। अब खेतड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विधायक ने एक विशेष जनसुनवाई केंद्र की स्थापना की है। यहां लोगों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनकी शिकायतों का तुरंत निवारण किया जाएगा। जनसुनवाई में मुख्य रूप से बिजली, क्षतिग्रस्त सड़कों और पेयजल से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। कार्यक्रम में बबलू अवाना, संदीप कुमार, राजपाल, दयाराम, लीलाधर, सतपाल और विजेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।