मात्र 400 रुपए की उधारी 10 साल के बच्चे का पत्थर से कुचल दिया सिर, बिखलता रह गया मजदूर परिवार
सीकर से एक झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. मात्र 400 रुपए के लिए मासूम का पत्थर से सिर कुचल दिया और शव को लावारिस छोड़ दिया.

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिले जीणमाता थाना क्षेत्र में एक बच्चे की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 400 रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद हुआ था, जिसमें मासूम की जान चली गई। आरोपी ने गुस्से में आकर बच्चे को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का शव खंडहरनुमा धर्मशाला में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्या की वजह बना 400 रुपये का विवाद
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी मृतक के बड़े भाई से 400 रुपये मांग रहा था। बड़े भाई ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही पैसे लौटा देगा, लेकिन आरोपी को यह मंजूर नहीं था। गुस्से में आकर उसने छोटे भाई को बहाने से बुलाया और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के समय घर पर नहीं था परिवार
वारदात के समय मृतक की मां और बड़ा भाई मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। स्थानीय लोगों ने शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच जारी, एक आरोपी हिरासत में
पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चे की मां निर्मला देवी ने गोलडू नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सीकर। जीणमाता जीणमाता में पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर झगड़े के बाद 10 साल के बच्चे की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। दिहाड़ी मजदूर परिवार के बच्चे सुनील का शव वन विभाग की पुरानी चौकी के पास एक खंडहरनुमा धर्मशाला में मिला। बच्चे का सिर कुचला हुआ था और छाती पर पट्टीनुमा दो फीट लंबा पत्थर पड़ा था। मुंह, नाक व सिर से खून निकल जमीन पर फैला था। मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। दो लड़कों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। पुलिस के अनुसार सफाईकर्मी मनोज वाल्मिकी ने शाम करीब 4.30 बजे बच्चे का लहूलुहान शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस कुछ ही मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई। थानाधिकारी दिलीपसिंह भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने यहां रह रहे गुजराती परिवार का बच्चा होने की पुष्टि की। मृतक सुनील 10 वर्ष पुत्र अशोक कुमार रैबारी था। बच्चे के पिता अशोक की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी
बड़े भाई से झगड़ा होने के चलते रंजिश में की हत्या
मृतक बच्चे सुनील की मां निर्मला ने जीणमाता थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर के अनुसार विमला ने आशंका जताई है कि मृतक सुनील के बड़े भाई रोहित के साथ आरोपियों का दिन में झगड़ा हुआ था। ऐसे में रंजिश के चलते ही आरोपियों ने रोहित के छोटे भाई सुनील को बहला-फुसला कर खंडहरनुमा धर्मशाला में ले जाकर उसकी नृशंस हत्या कर दी है। पुलिस को पत्थर बच्चे के पेट व पैरों के उपर पड़ा मिला। इसके बाद सीकर मुख्यालय से डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची जो देर शाम तक साक्ष्य जुटाती रही। पुलिस ने रात करीब 8.30 बजे शव को मोर्चरी के लिए भेजा। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के परिवार के साथ रहने वाले दो लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसमें से एक बच्चा फरार होने की फिराक में था, जिसे पुलिस रैवासा से बस से उतारकर लाई।