बेटियों की शादी से पहले घोड़ी पर निकली बन्दोरी:परिवार बोला, बेटियां पढ़-लिखकर परिवार का नाम रोशन कर रही, वे किसी से कम नहीं
बेटियों की शादी से पहले घोड़ी पर निकली बन्दोरी:परिवार बोला, बेटियां पढ़-लिखकर परिवार का नाम रोशन कर रही, वे किसी से कम नहीं

सादुलपुर : सादुलपुर के गांव धोलिया में एक परिवार ने नई परंपरा शुरू की है। यहां बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बन्दोरी निकाली गई। बता दें सत्यवीर साहू की बेटियां मोनिका और सोनिका की शादी 3 मार्च को होनी है। इस अवसर पर उनके चाचा सोमवीर साहू और चचेरे भाई राकेश और सोनू साहू ने एक नई परंपरा शुरू की। उन्होंने बेटियों को घोड़ी पर बैठाया और डीजे की धुन पर बन्दोरी निकाली। इस अवसर पर हवासिंग फगेड़िया ने कहा कि आज की बेटियां पढ़-लिखकर परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेटियां किसी भी तरह से बेटों से कम नहीं हैं।