चिड़ावा के पिचानवा में बिजली कर्मचारी के घर चोरी:थाना अधिकारी से मिले ग्रामीण, जल्द खुलासे की मांग
चिड़ावा के पिचानवा में बिजली कर्मचारी के घर चोरी:थाना अधिकारी से मिले ग्रामीण, जल्द खुलासे की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा के पिचानवा गांव में बिजली निगम कर्मचारी के घर हुई चोरी के मामले में ग्रामीणों ने थानाधिकारी से मुलाकात की। चोरों ने घर से नगदी और गहने चुरा लिए थे। घटना को काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है। चोरी के बाद से बिजली कर्मचारी और उनकी पत्नी मानसिक तनाव में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी वे पुलिस को चोरी के खुलासे की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं।
ग्रामीणों ने एक बार फिर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। इस दौरान सरपंच सुरेश, निर्मला, संतोष, सरोज, पताशी, प्रभु राम, सुमेर सिंह चाहर, सुनील चाहर, राजवीर, जयकरण चाहर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। गुलज़ारी कुमावत, भागीरथ शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, महेश जांगिड़, उमेद चाहर, शेरसिंह चाहर और कामरेड प्रभु राम सैनी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।