[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़-खुडानिया रास्ते की हालत खराब, ग्रामीणों को हो रही परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नरहड़-खुडानिया रास्ते की हालत खराब, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

नरहड़-खुडानिया रास्ते की हालत खराब, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

चिड़ावा : नरहड़-खुडानिया रास्ते की हालत खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इस रास्ते से नरहड़, गोवली, चैनपुरा, खुडानिया के राहगिरों को आवागमन रहता है। मगर रास्ता इतना खराब हो चुका है कि बरसात के मौसम में रास्ते पर दो-तीन फीट तक पानी भरा रहता है। जिसके डामरीकरण की मांग उठती रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से लोगों को खेतों में भी आना-जाना होता है। गांव की बहुत सी आबादी भी इसी रास्ते से लगती है। तत्कालीन विधायक सुंदरलाल, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, तत्कालीन विधायक जेपी चंदेलिया ने गणपतराम बगरानिया की स्मृति में हुए कार्यक्रमों में डामरीकरण की घोषणा की थी। जिसके बाद रास्ते का डामरीकरण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने विधायक पितराम काला को भी ज्ञापन सौंप चुके। जिसके बावजूद रास्ते का डामरीकरण नहीं हो रहा।

Related Articles