विज्ञान दिवस पर सीरी जयपुर में उद्यमिता को बढ़ावा:200 स्टार्टअप्स को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी
विज्ञान दिवस पर सीरी जयपुर में उद्यमिता को बढ़ावा:200 स्टार्टअप्स को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी
पिलानी : सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के जयपुर परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. पीसी पंचारिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टार्टअप्स, उद्योगपति, वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल हुए।
एमएसएमई विभाग के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें अनुसंधान के लिए वित्तीय सहायता और बिना गारंटी के ऋण शामिल थे। इनक्यूबेशन सुविधाओं और GeM पोर्टल के जरिए बाजार तक पहुंच की जानकारी भी दी गई। साथ ही कर छूट और कौशल विकास के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में बड़ी कंपनियों की भागीदारी भी रही। टाटा, रिलायंस, इंफोसिस और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने स्टार्टअप्स को विशेष अवसर प्रदान किए। इनमें इनक्यूबेशन, सीएसआर निवेश और एंजेल फंडिंग शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य नवाचार को बढ़ावा देना था। साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करना और उद्योग-शैक्षणिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाना था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1919369
