[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं और तिजारा में सुबह-सुबह ओलावृष्टि, सफेद चादर बिछी:मार्च में भी कई जिलों में कोहरा छाया, मौसम विभाग की हीटवेव की भी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं और तिजारा में सुबह-सुबह ओलावृष्टि, सफेद चादर बिछी:मार्च में भी कई जिलों में कोहरा छाया, मौसम विभाग की हीटवेव की भी चेतावनी

झुंझुनूं और तिजारा में सुबह-सुबह ओलावृष्टि, सफेद चादर बिछी:मार्च में भी कई जिलों में कोहरा छाया, मौसम विभाग की हीटवेव की भी चेतावनी

जयपुर : फरवरी के आखिरी सप्ताह में फिर से लौटी सर्दी का असर मार्च के पहले दिन भी देखने को मिला है। झुंझुनूं के खेतड़ी और तिजारा जिले के कई इलाकों में शनिवार (1 मार्च) सुबह हुई ओलावृष्टि से खेतों में सफेद चादर बिछ गई। वहीं, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर के कई इलाकों में ठंडी हवा और कोहरे का भी असर आज देखने को मिला है। एक दिन पहले शेखावाटी के इलाकों में हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण यहां के तापमान में भी दो-तीन डिग्री गिरावट हुई है।

ओलावृष्टि-बारिश के कारण श्रीगंगानगर, चूरू, कोटपूतली-बहरोड़, बीकानेर, अलवर जैसे इलाकों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार (1 मार्च) को भी जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

वहीं, राजस्थान में इस बार मार्च में ही गर्मी के तेवर तेज देखने को मिल सकते हैं। इस महीने हीटवेव की भी चेतावनी है। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है।

अब देखिए- शनिवार सुबह के मौसम से जुड़े PHOTOS…

चिड़ावा (झुंझुनूं) और आसपास के क्षेत्रों में रात से शनिवार सुबह तक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बेर के आकार के ओलों की बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
चिड़ावा (झुंझुनूं) और आसपास के क्षेत्रों में रात से शनिवार सुबह तक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बेर के आकार के ओलों की बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में भी सुबह ओले गिरे। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात से ही मौसम खराब होना शुरू हो गया था।
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में भी सुबह ओले गिरे। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात से ही मौसम खराब होना शुरू हो गया था।
दौसा के बांदीकुई में शनिवार सुबह घना कोहरा रहा। विजिबिलटी 50 मीटर से भी कम रही।
दौसा के बांदीकुई में शनिवार सुबह घना कोहरा रहा। विजिबिलटी 50 मीटर से भी कम रही।
शनिवार सुबह तिजारा में ओलावृष्टि हुई। किसानों ने बताया कि जिले के टपूकड़ा, खुशखेड़ा में भी सुबह करीब 10 मिनट तक गिरे ओले ने चिंता बढ़ा दी है।
शनिवार सुबह तिजारा में ओलावृष्टि हुई। किसानों ने बताया कि जिले के टपूकड़ा, खुशखेड़ा में भी सुबह करीब 10 मिनट तक गिरे ओले ने चिंता बढ़ा दी है।

गर्मी का पारा इस साल ज्यादा चढ़ेगा

अप्रैल-मई में गर्मी और ज्यादा तेज होने और औसत से ज्यादा तापमान रहने के साथ-साथ हीटवेव की दिन भी बढ़ने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली से जारी तीन माह के पूर्वानुमान के मुताबिक इस सीजन मार्च, अप्रैल और मई में राजस्थान के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित 16 राज्यों में के कुछ हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा रहने यानी गर्मी तेज पड़ने का अनुमान जताया है।

बारिश भी कम होगी

मौसम विज्ञान केन्द्र ने मार्च के महीने में राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होने वाली बारिश भी इस बार औसत से बहुत कम होने का अनुमान जताया है। राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के राज्यों (असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम ) में भी बारिश कम होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

राजस्थान सहित कई राज्यों में इस सीजन कम बारिश का अनुमान जताया गया है। सोर्स: AI जनरेटेड।
राजस्थान सहित कई राज्यों में इस सीजन कम बारिश का अनुमान जताया गया है। सोर्स: AI जनरेटेड।

चूरू, बीकानेर समेत कई शहरों में बारिश-ओले गिरे

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई शहरों में बादल छाने के साथ बारिश हुई। बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। ओले-बारिश से यहां रबी की फसलों को नुकसान हुआ। वहीं, बारिश होने और तेज हवा चलने के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट हुई।

मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक हनुमानगढ़ में 2.5MM, गंगानगर में 0.3, बीकानेर में 3.2 और चूरू, जैसलमेर के एरिया में कई जगह बारिश हुई। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, नागौर, सीकर समेत कई जिलों में आसमान में कल दिनभर बादल भी छाए रहे।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज भी राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा और अगले 4-5 दिन आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना जताई है।

Related Articles