[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा उमद सिंह की झांकी एवं कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ वातावरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बाबा उमद सिंह की झांकी एवं कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ वातावरण

बाबा उमद सिंह की झांकी एवं कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ वातावरण

बुहाना : उपखंड मुयालय सोमवार को सवेरे भक्तिमय संगीत एवं जयकारों से गूंजमान हो उठा। डीजे की धुन पर चहुंऔर उड़ता अबीर-गुलाल, गगनभेदी पटाखों की आवाज एवं बाबा के भक्ति रस में डूबे श्रोता। श्रद्धालुओं की भीड़ से गूंजते बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। अवसर था कस्बे के अराध्य देव बाबा उमद सिंह की सुंदर झांकी एवं कलश यात्रा निकालने का। बाबा उमद सिंह के मेले से एक दिन पहले सोमवार को कस्बे में झांकी एवं कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कस्बे की ग्यारह सौ महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा एवं झांकी सोमवार को सवेरे मेडी धाम से शुरु होकर कस्बे के बड़तरला मौहल्ला, कलवा मोड़, सतनाली रोड़, पचेरीकलां मोड़ होते हुए छितरी धाम पर पहुंच कर सपन्न हुई। झांकी एवं कलश यात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। झांकी एवं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह ठंडे पेय पदार्थो की व्यवस्था की गई थी। झांकी निकालने के लिए पंजाब से आए तीस सदस्य कलाकार बुलाए गए थे। मंगलवार को बाबा उमद सिंह का वार्षिक मेला भरेगा। मेले में आस-पास के श्रद्धालु धौक लगाकर मानौती मांगेंगे। मेले में सवेरे दस बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दंगल में विजेता पहलवानों को नगर पालिका की तरफ से नकद इनाम दिया जाएगा। कुश्ति में प्रथम विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। मंगलवार रात को बाबा उमद सिंह खेल मैदान में जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जागरण में तरूण बालियान एवं उनकी पार्टी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का आयोजन बाबा उमद सिंह सेवा एवं विकास समिति एवं ग्रामीणों की तरफ से किया गया है।

Related Articles