बदमाशों ने होटल संचालक के हाथ-पैर तोड़े : किडनैप कर पटककर चले गए; 2 कैंपर कार में आए थे बदमाश
बदमाशों ने होटल संचालक के हाथ-पैर तोड़े : किडनैप कर पटककर चले गए; 2 कैंपर कार में आए थे बदमाश

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में सोमवार रात दो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने होटल संचालक के साथ पहले तो मारपीट की। मारपीट करने के बाद बदमाशों ने उसे किडनैप किया। किडनैप करने के बाद भी उसके साथ मारपीट करके उसे पटककर चले गए।
सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से घायल होटल संचालक को इलाज के लिए सीकर के एसके हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तस्वीरों में देखिए किडनैप की घटना..

सदर पुलिस थाने के हैड कॉन्स्टेबल शौकीन खां के अनुसार रात को सूचना मिली कि पालवास गांव के आगे सूर्या होटल पर दीवानसिंह के साथ मारपीट करके उसका किडनैप किया गया। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि दीवान को बदमाश दूसरे गांव के पास घायल अवस्था में पटककर चले गए।
जहां से घायल के रिश्तेदार उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।

हालांकि पुलिस का अभी तक मामले में कहना है कि बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद बीती रात सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया और उनकी टीम ने कई जगह बदमाशों की तलाश में दबिश भी दी। लेकिन आरोपियों का पता नहीं लग पाया।
मामले में थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया का कहना है कि घायल दीवानसिंह पर भी पूर्व में मामला दर्ज है। संभावना है कि रंजिश के चलते इन पर हमला किया गया हो।
