[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में 24 घंटे में 28.2 एमएम हुई बारिश:बूंदाबांदी के बाद हुई ओलावृष्टि, जलभराव से लोगों को हुई परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में 24 घंटे में 28.2 एमएम हुई बारिश:बूंदाबांदी के बाद हुई ओलावृष्टि, जलभराव से लोगों को हुई परेशानी

चूरू में 24 घंटे में 28.2 एमएम हुई बारिश:बूंदाबांदी के बाद हुई ओलावृष्टि, जलभराव से लोगों को हुई परेशानी

चूरू : चूरू में शुक्रवार शाम मौसम में बदलाव आया। हल्की बूंदाबांदी के बाद ओलावृष्टि हुई। रात को तेज बारिश ने लोगों को सर्दी का एहसास करवाया। जिले में पिछले 24 घंटे में 28.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। सुभाष चौक, ईदगाह मोहल्ला, लोहिया कॉलेज, भरतिया अस्पताल, नेचर पार्क, पंखा रोड और सैनिक बस्ती में पानी भर गया। नया बस स्टैंड, चांदनी चौक, राम मंदिर के पास, रैगर बस्ती और जयपुर रोड आरओबी के नीचे भी स्थिति यही रही। जलभराव से बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी घुस गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में एक प्रेरित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया है। दो मार्च से अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Related Articles