चिड़ावा में किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें:रात भर हुई बारिश और ओलावृष्टि से सरसों-चने की फसल को नुकसान की आशंका
चिड़ावा में किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें:रात भर हुई बारिश और ओलावृष्टि से सरसों-चने की फसल को नुकसान की आशंका

चिड़ावा : चिड़ावा और आसपास के क्षेत्रों में रात से सुबह तक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बेर के आकार के ओलों की बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। चिड़ावा शहर समेत अडूका, डालमिया की ढाणी, ब्राह्मणों की ढाणी, लाखू, श्योपुरा, ओजटू, नूनिया गोठड़ा, लाम्बा गोठड़ा, बख्तावरपुरा, हीरवा और डांगर सहित कई गांवों में फसलें प्रभावित हुई हैं। सरसों और चने की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। सुबह 8 बजे तक क्षेत्र में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। किसानों ने प्रशासन से गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग की है। मौसम की मार से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।