[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना से माकड़ो तक सड़क नवीनीकरण के लिए मंजूरी:7.5 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना से माकड़ो तक सड़क नवीनीकरण के लिए मंजूरी:7.5 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति

सिंघाना से माकड़ो तक सड़क नवीनीकरण के लिए मंजूरी:7.5 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति

सिंघाना : झुंझुनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र में 7.5 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। इस राशि से सिंघाना और बुहाना पंचायत समिति क्षेत्र में सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी है। सिंघाना से माकड़ो सड़क के नवीनीकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। शेष 6 करोड़ रुपए से 15 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होगा। इसमें जयसिंहपुरा, महाराणा रोड, पुहानिया, चितौसा और भैसावता खुर्द शामिल हैं। बुहाना पंचायत समिति में लामड़ी जोहड़ी, खांदवा, सांगा, रसूलपुर, रायपुर, सातौर, घरड़ाना खुर्द, गोठ, किठाना भैसावता रोड़ और खड़ेश्वरी आश्रम तक की सड़कें बनेंगी।

विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों से लोगों को होने वाली परेशानियों से जल्द छुटकारा मिलेगा। पहले ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं। अब सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर लोगों ने विधायक का आभार जताया है। विधायक ने क्षेत्र की पेयजल समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है। आमजन की महत्वपूर्ण समस्या को देखते हुए पेयजल का जल्द समाधान करना चाहिए।

Related Articles