सरदारशहर में टूटी सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू:एसबीआई बैंक से मजिस्ट्रेट कोठी तक की सड़क होगी दुरुस्त
सरदारशहर में टूटी सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू:एसबीआई बैंक से मजिस्ट्रेट कोठी तक की सड़क होगी दुरुस्त

सरदारशहर : सरदारशहर नगर परिषद ने शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में एसबीआई बैंक से मजिस्ट्रेट कोठी तक की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे पहले करीब 25 दिन पहले विकास मंच के बैनर तले सैकड़ों ऑटो चालकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग की थी। इस दौरान नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था।

नगर परिषद ने हाल ही में हुई साधारण सभा की बैठक में सड़कों के लिए विशेष बजट पास किया था। इसी के तहत अब विकास कार्य शुरू किए गए हैं। नगर परिषद आयुक्त मगराज डूडी ने बताया कि परिषद क्षेत्र में कई विकास कार्य प्रगति पर हैं। इनमें सड़कों के अलावा पानी, बिजली और सफाई व्यवस्था से जुड़े काम भी शामिल हैं।