झुंझुनूं के बुहाना क्षेत्र का मामला:जहरीले सांप से डसवाकर बहू ने कराई थी सास की हत्या, हाई कोर्ट ने सांप मुहैया कराने वाले आरोपी को दी जमानत
झुंझुनूं के बुहाना क्षेत्र का मामला:जहरीले सांप से डसवाकर बहू ने कराई थी सास की हत्या, हाई कोर्ट ने सांप मुहैया कराने वाले आरोपी को दी जमानत
बुहाना : हाईकोर्ट ने झुंझुनूं के बुहाना पुलिस थाना इलाके में करीब छह साल पहले जहरीले सांप से कटवाकर अपनी सास की हत्या करवाने के आरोप मामले में बहू को सांप मुहैया कराने वाले सह आरोपी मनीष मीणा को जमानत दे दी। जस्टिस फरजंद अली ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि मामले की ट्रायल अभी भी पूरी नहीं हुई है और उसमें समय लगेगा। प्रार्थी करीब 6 साल से जेल में है और वह इस दौरान बाहरी दुनिया से कटा हुआ है। ऐसे में आरोपी के भी मामले में फास्ट ट्रायल होने के अधिकारों को संरक्षित किया जाना चाहिए। ऐसे में आरोपी को जमानत दिया जाना उचित होगा।
प्रार्थी के अधिवक्ता दीपक चौहान ने दलील देते हुए कहा कि आरोपी 2019 से ही जेल में है और केस की ट्रायल पूरी नहीं हो पाई है। अदालत ने 31 मई 2024 को अन्य सह आरोपी कृष्ण कुमार की जमानत अर्जी खारिज करते हुए केस की ट्रायल जल्द पूरी करने के लिए कहा था। मामले में कृष्ण कुमार की जमानत 14 नवंबर 2024 को हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ सीधा साक्ष्य नहीं है और केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्य ही है। केस की ट्रायल जल्द पूरी होना उसका मूलभूत अधिकार है। इसलिए केस की ट्रायल जल्द पूरी की जाए और उसे जमानत का लाभ दिया जाए। अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उसे रिहा करने का निर्देश दिया।
राजेश कुमार ने 23 जुलाई 2019 को बहू सहित अन्य के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट
बुहाना निवासी राजेश कुमार ने 23 जुलाई 2019 को स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा सचिन एयरफोर्स में काम करता है। उसकी शादी अल्पना के साथ दिसंबर 2018 में हुई थी। शादी के बाद 20 जनवरी को उसका बेटा वापस ड्यूटी पर चला गया और बहू भी बीए फाइनल परीक्षा की तैयारी और परीक्षा देने की बात कहकर 21 जनवरी को जयपुर पीहर चली गई। वह 18 अप्रैल को वापस गांव आ गई और इस दौरान वह 3 मई को उसे प्रैक्टिकल दिलवाने गया। इसके बाद वह 6 मई को कानपुर ड्यूटी पर चला गया। उसका छोटा बेटा भी नेवी में ट्रेनिंग पर चला गया और घर पर उसकी पत्नी सुबोध व बहू अल्पना ही थे।
इस दौरान 25-26 मई को आरोपी मनीष उसकी बहु से मिलने आया। उसकी पत्नी ने 30 मई को उसे फोन पर बताया कि अल्पना किसी से फोन पर बात और वीडियो कॉल करती है। पूछने पर उसने सचिन से बात करना बताया, लेकिन वह मनीष से बात करती है। उसने पत्नी की बातों पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान 2-3 जून की देर रात करीब 2.15 बजे अल्पना का फोन आया और कहा कि सास को सांप ने काट लिया है और वह नीली पड़ गई है। उसने अपने चचेरे भाई को घर भेजा और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्नेक बाइटिंग के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। उसकी बहू ने ही आरोपियों से मिलीभगत कर उसकी पत्नी की स्नेक बाइटिंग से हत्या करवाई है। इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाए।