फतेहपुर में बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत:सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार; मौसेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे
फतेहपुर में बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत:सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार; मौसेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे

फतेहपुर : फतेहपुर में बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपनी मौसी की बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। ये हादसा बुधवार देर शाम हुआ था। गुरुवार को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
दरअसल, रामगढ़ उपखंड के गरंडवा निवासी देवीसिंह शेखावत बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वे छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। बुधवार शाम को देवीसिंह बगड़ में अपनी मौसी की बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ शेखावाटी बाइपास से उनके पैतृक गांव गरंडवा तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में बीएसएफ के अधिकारी, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए। मृतक देवीसिंह के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।