[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में दुकानों में हुई चोरी का खुलासा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में दुकानों में हुई चोरी का खुलासा

लोहारू से एक आरोपी गिरफ्तार, दो की पहचान; मोबाइल-नकदी बरामद

पिलानी : पिलानी पुलिस ने बस स्टैंड के पास नेहरू प्लेस की दो दुकानों में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के अनुसार, 24 फरवरी की रात को चोरों ने गोविन्द इलेक्ट्रॉनिक्स और बालाजी टेलीकॉम की दुकानों के शटर तोड़े। गोविन्द इलेक्ट्रॉनिक्स से 3 हजार रुपए नकद चोरी किए। बालाजी टेलीकॉम से 8500 रुपए नकद, दो मोबाइल, बड्स, पॉवर बैंक, स्मार्ट वॉच और नेक बैंड चुराए।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई। टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस ने लोहारू के रेलवे स्टेशन के पास धर्मशाला के सामने खानाबदोश डेरे से 19 वर्षीय मनोज को गिरफ्तार किया। मनोज गुजरात के भावनगर जिले के सियोल का रहने वाला है। थानाधिकारी सेवदा ने बताया कि यह अंतर्राज्यीय चोर गिरोह है। ये लोग हरियाणा से राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में चोरी करते हैं। वारदात के बाद हरियाणा में अपने डेरे पर लौट जाते हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Related Articles