अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का 95वां बलिदान दिवस
पिलानी में दो संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में जुटे कई कार्यकर्ता

पिलानी : पिलानी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 95वें बलिदान दिवस पर दो प्रमुख संगठनों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए। हिन्दू क्रान्ति सेना ने अपने प्रदेश कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास डूमोली और युवा जिला प्रभारी प्रशांत शर्मा ने शहीदों के बलिदान से सीख लेने की बात कही। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव लोकेश डाडा, यतीश बेरी और जिला मीडिया प्रभारी राहुल रूथला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दूसरी ओर, मुख्य बाजार में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) की झुंझुनू जिला कमेटी ने भी शहीद दिवस मनाया। कार्यक्रम में आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महावीर प्रसाद शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। रविकांत पांडे ने मुख्य वक्तव्य दिया। AIDYO के कार्यक्रम में विनोद पटवारी, अनिल भोमिया, धर्मवीर और बंटी मित्तल सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।