रीट परीक्षा: शांतिपूर्ण रही पहली पारी की परीक्षा:47 केंद्रों पर 37 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी, फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट से की पहचान
रीट परीक्षा: शांतिपूर्ण रही पहली पारी की परीक्षा:47 केंद्रों पर 37 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी, फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट से की पहचान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिले में रीट परीक्षा का आयोजन 47 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इनमें चूरू में 32 और रतनगढ़ में 15 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई है। लेवल प्रथम परीक्षा पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे आयोजित की गई। इसमें 7,976 अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल प्रथम और द्वितीय के लिए होगी, जिसमें 14,561 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शुक्रवार को पहली पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा होगी, जिसके लिए 14,550 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड दिया गया है, जिससे अभ्यर्थी की पूरी जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी। डमी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए पहली बार फेस रिकग्निशन की व्यवस्था की गई है। साथ ही अंगूठे का फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने 10 रिजर्व बसें लगाई हैं, जिनमें सरदारशहर और चूरू डिपो की 5-5 बसें शामिल हैं। यात्री संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।