लोयल चिड़ासन की बाबा थानदेव केशव गौशाला में महाशिवरात्रि पर विशाल जागरण का आयोजन, ग्रामीणों ने गौशाला में किया बढ़चढ़ कर दान
लोयल चिड़ासन की बाबा थानदेव केशव गौशाला में महाशिवरात्रि पर विशाल जागरण का आयोजन, ग्रामीणों ने गौशाला में किया बढ़चढ़ कर दान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : लोयल चिड़ासन के ग्रामीणों द्वारा बनाई गई बाबा थानदेव केशव गौशाला में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर के महंत सतपाल दास महाराज के सानिध्य में गोशाला कमेटी के तत्त्वाधान में ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गौशाला में बढ़ चढ़ कर दान किया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।जागरण में नरदेव बेनीवाल और उनकी पार्टी के गायक कलाकारों ने देशभक्ति ,धार्मिक रागनी एव भजनों की प्रस्तुतियां दीं। गौशाला अध्यक्ष हंसराम लांबा और राम सिंह पायल ने अतिथियों का स्वागत किया और गौशाला के लिए किए गए दान के बारे में जानकारी दी।
गौशाला के लिए कई ग्रामीणों ने दान किया, जिनमें कुंभाराम काजला ने 3.25 बीघा भूमि दान की, मुरारी लाल अग्रवाल और गिरधारी लाल अग्रवाल ने गायों के लिए रोटी लाने के लिए एक टेंपो दान किया, बाबा रामदेव मंदिर महंत सतपाल दास महाराज ने 1 लाख रुपये का सहयोग किया, उम्मेद सिंह काजला ने गौशाला में एक ट्रैक्टर और ट्रॉली दान की, धर्मपाल पालोतिया भुकाना ने गौशाला के 125 फुट दीवार बनवाई।कार्यक्रम का संचालन सुमेर सिंह महला पीटीआई चिड़ासन ने किया।
इस मौके पर प्रसाद जयप्रकाश पुत्र रामनारायण काजला एवं हंसराम लांबा सहयोग से वितरित किया गया।इस अवसर पर सरपंच महेंद्र काजला, विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला, सूबेदार शीशराम काजला, प्रकाश बेरवाल, पंडित नरेश शर्मा, चंद्रपाल काजला, सुमेर काजला, जयप्रकाश काजला, राजेंद्र, सुनील महला चिड़ासन, इंद्र कुमार फौजी, मनोराम, सुरेंद्र काजला, हवलदार रोहिताश काजला,अरविंद काजला, सुभाष काजला, रामकुमार महला, महेंद्र पायल, गुलजारी खान, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, मास्टर जीताराम सहित आसपास के गाँवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।