पूरी बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन:बोले-बिना पानी फसले सूख रही, दो दिन में समाधान की मांग
पूरी बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन:बोले-बिना पानी फसले सूख रही, दो दिन में समाधान की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रातुसर, रायपुरा, निमरासर, कालवासिया और भाऊवाला गांव के किसान जैतसीसर जीएसएस के सामने इकट्ठा हुए। किसान नेता राकेश सिंवर ने बताया-गेहूं, सरसों, जौ, इसबगोल, मैथी और चना की फसलें पकने की स्थिति में हैं। किसानों को छह घंटे पूरे वोल्टेज की बिजली नहीं मिल रही है। जब बिजली आती है, तो वह भी कम वोल्टेज की होती है।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने भानीपुरा तहसीलदार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता और कार्यकारी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसीलदार ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी उचित मांगों का जल्द समाधान किया जाएगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में उदाराम गौरा, खिराजसरा ढाका, राकेश सींवर, हरिराम, संतपाल, बदुर, मनीराम और रामनिवास सहित कई किसान मौजूद थे।